PM Modi Birthday : BJP का seva saptah, Amit Shah ने AIIMS में लगाई झाड़ू,बांटे फल | वनइंडिया हिंदी

2019-09-14 124

Union Home Minister Amit Shah and a group of BJP leaders, including party working president JP Nadda, swept the floors at AIIMS on Saturday morning. The top leaders kickstarted BJP's 'seva saptah' on Saturday to celebrate Prime Minister Narendra Modi's upcoming birthday.

भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को सेवा सप्ताह के रूप में मनाएगी. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने एम्स जाकर शनिवार को सेवा सप्ताह की शुरुआत की. जिसकी शुरुआत करते हुए बीजेपी अध्यक्ष और गृहमंत्री अमित शाह ने शनिवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) पहुंचकर मरीजों से मुलाकात की और फल बांटे. इस दौरान अमित शाह के साथ पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहे.इस दौरान अमित शाह और जेपी नड्डा ने एम्स में सफाई अभियान भी चलाया. उनके साथ केंद्रीय मंत्री विजय गोयल और दिल्ली के विधायक विजेंद्र गुप्ता भी मौजूद रहे

#AmitShah #AmitShahAIIMS #PMModiBirthday #AIIMS